रांची(RANCHI) : झारखंड की वर्तमान सरकार गिराने की रूपरेखा तैयार करने मामले में नया अपडेट आया है. दरअसल, तीन कथाकथित आरोपी जो गिरफ्तार किए गए थे उन्हें एसीबी कोर्ट से जमानत मिल गई है. आपको बता दें कि बीते 22 जुलाई को झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह ने सरकार गिराने की साजिश को लेकर कोतवाली थाने में महाराष्ट्र और झारखंड के पावर ब्रोकर पर विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले पर एफआईआर दर्ज करवाया था.

भाजपा का पलटवार, कहा- अब पूरी असलियत सामने आ गई

खबर आते ही प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी अपना बयान जारी कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने कहा कि, “एक फल विक्रेता और एक दिहाड़ी मजदूर को दो लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर हेमंत सोरेन सरकार ने सरकार गिराने की साजिश की बात कही थी. तीन महीने बाद भी सरकार इनके खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाई, जिसके कारण इन्हें बेल मिल गया जबकि इन पर राजद्रोह जैसी संगीन धाराएं भी लगायी गई थी. अब साज़िश की सारी असलियत पूरी तरह से सामने आ गई है”.