टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के विरुद्ध वर्ल्डकप में मिली पहली जीत से पाकिस्तान के गृह मंत्री के बोल बिगड़ गए हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री  पाकिस्तान की जीत के बाद ये बोल गए कि पाकिस्तान की जीत में हिन्दुस्तानी मुस्लिमों के भी जज़्बात साथ थे. विश्व कप में पहली जीत मिलने के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री शेख रशीद ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने यहां तक कह दिया कि भारत के मुसलमानों के जज्बात भी पाकिस्तानी टीम के साथ थे. इसके बाद से ही उनकी खूब आलोचना हो रही है.

बता दें कि पाकिस्तान टीम ने बीते दिन टी-20 वर्ल्डकप के मुकाबले में अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया. भारत के खिलाफ किसी भी वर्ल्डकप में पाकिस्तान की ये पहली जीत है. इसके बाद से ही पाकिस्तान में जश्न का माहौल है और वहां से तरह-तरह की बयानबाजी भी सामने आ रही है.