चतरा (CHATRA) : हेमंत सरकार ने झारखंड वासियों के साथ वादाखिलाफी की है. चुनाव के वक्त जितने भी वादे किए गए, उसमें से एक भी पूरे नहीं हुए हैं. दो वर्ष के शासन में हेमंत सरकार के पास उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने चतरा आगमन के दौरान ईटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में सोमवार को मीडिया से बातचीत में कही.
बढ़ रही बेरोजगारी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने रोजगार व विकास के मुद्दे पर झारखंडवासियों को धोखा दिया है. प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. राज्य का विकास भी अवरुद्ध हो गया है. प्रतिपक्ष के नेता पद के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार सब कुछ अपने पास रखना चाहता है. कायदे-कानून से इस परिवार को कोई मतलब नहीं है.
मिलेंगे ईंधन के वैकल्पिक साधन
केंद्र सरकार के क्रियाकलापों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासन में देश का समुचित विकास हो रहा है. कोरोना की रोकथाम के लिए एक सौ करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन मोदी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है. पेट्रोल व डीजल के बढ़ती कीमतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल व डीजल की कीमतें अनियंत्रित होने की वजह से जनता को महंगे दाम पर पेट्रोल व डीजल खरीदना पड़ रहा है. मोदी सरकार वाहनों के संचालन के लिए वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. आने वाले दिनों में जनता को ईंधन के वैकल्पिक साधन का लाभ प्राप्त होने लगेगा.
नारियल की बलि अर्पित
मंदिर आगमन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने मां भद्रकाली, पंचमुखी हनुमान, शनि देव महाराज तथा सहस्र शिवलिंग महादेव मंदिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान मंदिर के पुजारियों ने आशीर्वाद स्वरूप पूर्व मुख्यमंत्री को माता की चुनरी भेंट की. पूर्व मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में संकल्प स्वरूप नारियल की बलि भी अर्पित की. इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को मां भद्रकाली की तस्वीर का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मंदिर आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा पार्टी के प्रदेश महासचिव का मंदिर प्रबंधन समिति ने स्वागत किया.
Recent Comments