देवघर (DEOGHAR)- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय अपने एक दिन के देवघर दौरे पर हैं. इस दौरान हुई एक बैठक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सौतेलेपन के कारण वर्तमान झारखंड सरकार को कई तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है.  गठबंधन के बावजूद सरकार सीमित संसाधनों के साथ अच्छा काम कर रही है. बिहार उपचुनाव की चर्चा करते हुए कोंग्रेस नेता ने कहा कि वहां पर उनकी पार्टी के साथ गठबंधन टूटने की स्थिति उत्पन्न हुई है. वहीं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा व्यक्तिगत रूप से गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की पेशकश की गई थी.

गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बेकाबू

वहीं NDA पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में भाजपा ने नीतीश को बेचारा बना दिया है. उन्हें वहां चुनाव जीतने की चुनौती दे दी गई है. अगर नीतीश इस पर खरा उतरने में विफल रहे तो भाजपा उनपर और भी दवाब बनाने की कोशिश करेगी. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बेकाबू होती जा रही है. मोदी सिर्फ अपने चहेते को सरकारी संपत्ति दिलाकर अपना कमीशन बना रहे हैं. देश आर्थिक गुलामी की ओर चला गया है. केंद्र सरकार की मंशा सरकारी संपत्ति को निजीकरण कर अपना जेब भरना है.

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर