टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जाने-माने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों गोवा में हैं. वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी के बारे में ऐसा कुछ कहा कि बीजेपी खुश हो जाएगी. दरअसल, उन्होंने कहा कि बीजेपी कई दशकों तक सत्ता से नहीं जाने वाली है और राहुल गांधी इस बात को बिल्कुल भी नहीं समझते हैं. यह बात उन्होंने तब की जब अफवाहों का बाजार गर्म है कि प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. अब उनके इस बयान से ये तकरीबन साफ हो गया है कि वह अभी तो कांग्रेस में शामिल नहीं होने वाले हैं. बता दें कि कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी के कांग्रेस में शामिल होने में प्रशांत किशोर का बड़ा हाथ माना जा रहा था.