हजारीबाग(HAZARIBAG): सब्जी विक्रेताओं की मार्केट की समस्या से निजात दिलाने खुद बड़कागाव विधायक अम्बा प्रसाद सब्जी की टोकरी टांगे सड़क पर निकल पड़ी. दरअसल, वेंडर मार्केट बनने के कारण शहर के बीचों-बीच मीठा तालाब के समीप लगने वाले सब्जी मार्केट को हटाया गया है. जिसके बाद सब्जी विक्रताओं को फल और सब्जी बेचने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है. सब्जीवालों ने इसकी गुहार विधायक अम्बा प्रसाद से लगाई. जिसके बाद विधायक ने सभी सब्जी विक्रेताओं के लिए ऑफिसर्स क्लब मैदान मे वैकल्पिक जगह की व्यवस्था कराई. इससे खुश सब्जी विक्रेताओं ने विधायक के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया और अम्बा प्रसाद को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची विधायक अंबा प्रसाद का सब्जी विक्रेताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया एवं फूल और गुलदस्ते भेंट कर आभार व्यक्त किया. सब्जी विक्रेताओं के सम्मान में विधायक अंबा प्रसाद ने खुद टोकरी उठाया और फीता काटकर सब्जी मार्केट का विधिवत रूप से उद्घाटन किया.
लगातार कोशिश के बाद मिला वैकल्पिक बाजार
इस अवसर पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मैं किसानों के परिवार से आती हूं, मेरे दादा-दादी किसान थे, इसलिए किसानों का दर्द मेरे खून में है, मैं किसानों के दुख-दर्द को काफी अच्छे तरीके से समझती हूं. उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे जानकारी हुई कि अति सुदूरवर्ती क्षेत्र से हजारीबाग आकर सब्जी बेचकर अपना परिवार का पालन पोषण करने वाले गरीब सब्जी विक्रेताओं का वेंडर मार्केट के निर्माण शुरू होने के कारण हजारीबाग मीठा तालाब से विस्थापित कर दिया गया है. उसके बाद तुरंत तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों से बात किया. लगातार प्रयास करने के बाद शहर के बीचों-बीच ही कहीं निर्माण कार्य पूर्ण होने तक वैकल्पिक बाजार की व्यवस्था के लिए किसान संघ ने स्थल चयन किया और अंततः कर्जन ग्राउंड के समीप ऑफिसर्स क्लब मैदान में सब्जी बाजार लगा.
रिपोर्ट: गुड्डू पांडे
Recent Comments