लखनऊ (LUCKNOW) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आले साल होने वाले यूपी विधानसभा में चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाला यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. बता दें कि उत्तरप्रदेश में अगले साल 2022 की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने वाला है. तमाम राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारी में जी-जान से जुटे हुए हैं.
अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर आगे बताया कि चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का गठबंधन राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के साथ हो चुका है. बस सीटों के बंटवारे पर बात होनी बाकी है. वहीं जब अखिलेश यादव से उनके चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. उन्हें और उनके सभी साथियों को गठबंधन में उचित सम्मान दिया जाएगा.
Recent Comments