पटना(PATNA):बिहार में लगने जा रहा है बड़ा उद्योग ये बात राज्यसभा सदस्य और जदयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने मीडिया से बातचीत में कही है.वहीं कई अहम बयान दिए है.उन्होंने कहा कि उद्योग को लेकर जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पहले ही तैयार कर लिया गया है. इससे राज्य में आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
पढ़ें वक्फ बिल पर क्या कहा
वहीं संजय झा ने हाल में चर्चा में रहे वक्फ बिल को लेकर भी अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि "यह बिल गरीब मुस्लिम भाइयों के हक के लिए लाया गया है,साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.
पढ़ें नीतीश कुमार पर क्या कहा
संजय झा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए कई ऐतिहासिक और कल्याणकारी कार्य किए हैं, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आया है.संजय झा का यह बयान बिहार में सामाजिक न्याय और औद्योगिक विकास को लेकर सरकार की रणनीति को मजबूती देता नजर आ रहा है.
Recent Comments