Bermo MLA Anoop Singh In ED Office : कैश कांड मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को ईडी ने समन जारी कर पेश होने को कहा था. इसी कड़ी में विधायक ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. बता दें कि अनूप सिंह को ईडी ने 16 दिसंबर को समन भेज कर आज यानी 24 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. दरअसल, विधायक अनूप सिंह ने सरकार को अस्थिर करने का एक केस अरगोड़ा थाना में दर्ज कराया था.

बता दें कि 30 जुलाई को कांग्रेस के तीन विधायक कोलकाता में 47 लाख रुपए के साथ पकड़े गए थे. इसके बाद अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना में एक जीरो FIR दर्ज कराया था. इस केस में जिक्र किया गया था कि 10 करोड़ रुपए में एक विधायक की खरीदारी की जा रही है. यह ऑफर उन्हें मंत्री पद और पैसे का लालच दिया जा रहा था.

क्या है कैश कांड मामला?

बता दें कि बंगाल पुलिस ने कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सेल कोंगारी को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 48 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई थी. हालांकि, उन्होंने उनसे संबंधित नकदी को स्वीकार कर लिया. लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि यह उनका वैध पैसा था जिसे वे लोगों के बीच बांटने के लिए 'साड़ियां' खरीदने के लिए ले जा रहे थे. तीनों विधायकों को 30 जुलाई को हिरासत में लिया गया था. इन तीनों विधायकों की गिरफ़्तारी के एक दिन बाद बेरमो विधानसभा सीट से विधायक जयमंगल सिंह ने अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करायी.

विधायकों पर सरकार को गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप 

बेरमो विधायक ने दावा किया कि ये विधायक हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को गिराने के भाजपा के गेमप्लान का हिस्सा थे. जयमंगल सिंह ने दावा किया कि इन विधायकों ने हेमंत सोरेन को सत्ता से हटाने के लिए 10 करोड़ रुपये के इनाम के साथ उनसे संपर्क किया था. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 'ऑपरेशन कमल' को नियंत्रित कर रहे थे. इसी मामले में विधायक जयमंगल सिंह को तलब किया गया है.

कैश कांड में शामिल तीनों विधायकों से भी ईडी कर सकती है पूछताछ

विधायक अनूप सिंह के द्वारा दर्ज ज़ीरो FIR को ईडी ने आधार बनाया है. ऐसे में अनूप सिंह से पूछताछ के बाद ईडी कैश कांड में आरोपी तीनों कांग्रेस के विधायकों से भी पूछताछ कर सकती है. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सेल कोंगारी से अनूप सिंह के आरोपों के बारे में पूछताछ हो सकती है. इसके साथ ही बरामद कैश को लेकर भी ईडी इन विधायकों से सवाल पूछेगी और कोलकाता पुलिस ने इनके खिलाफ जांच में क्या पाया, वो भी खंगाला जाएगा.  

विधायक अनूप सिंह के ठिकानों पर पड़ा था IT का छापा

बता दें कि 4 अक्टूबर, 2022 को आईटी ने अनूप सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. आईटी ने लगभग 38 घंटे तक रेड की. हालांकि, इस दौरान आईटी को उनके पास से कुछ खास हाथ नहीं लगा. जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक अनूप सिह के घर से महज 70 हजार रूपए नकद ही मिले थे. इस छापेमारी के बाद आईटी ने अनूप सिंह के बैंक खातों और  लॉकरों के संचालन पर रोक लगा दिया था. खातों से कोई छेड़छाड़ ना हो इसके लिए ये रोक लगाई गई है. हालांकि, ये मामला अलग है, लेकिन  इस रेड से भी जुड़े कुछ सवाल ईडी पूछ सकती है,

रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची