पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा हैं, जहां एक बड़े नेता ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, जब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा ने आज बीजेपी से इस्तीफा देकर जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, उन्हें पार्टी में शामिल किया जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने, जिनकी उपस्थिति में यह कार्यक्रम एक सियासी संकेत बन गया.
सुधीर शर्मा लंबे समय से पार्टी लाइन से असंतुष्ट थे
पार्टी की सदस्यता कार्यक्रम में जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे. इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा, सुधीर शर्मा जैसे अनुभवी नेता के आने से जन सुराज पार्टी और अधिक मजबूत होगी उनका अनुभव और जनसंपर्क संगठन को नई ऊर्जा देंगे.सूत्रों के मुताबिक, सुधीर शर्मा लंबे समय से पार्टी लाइन से असंतुष्ट थे और परिवर्तन की तलाश में थे. उनके जन सुराज में आने से पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनावों में लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है.यह घटनाक्रम न सिर्फ बीजेपी के लिए झटका है, बल्कि जन सुराज के लिए एक बड़ी रणनीतिक सफलता भी मानी जा रही है.
Recent Comments