टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम पार्टी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर रही है. इसी कड़ी में झामुमो ने अपना तीसरा लिस्ट जारी कर दिया है. बता दें कि पार्टी ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती को अपना प्रत्याशी बनाया है. साथ ही गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी. जिसमें झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
काटे की होगी टक्कर
बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन से अपने प्रत्याशी के ऐलान को लेकर काफी देर तक चिंतन कर रही थी. इस सीट के लिए नेताओं के नाम भी सामने आए थे. जिसमें कुणाल षड़ंगी, स्नेहा महतो के नाम को लेकर चर्च तेज थी. लेकिन अंत में झामुमो ने समीर मोहंती को टिकट दिया है. वहीं यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. क्योंकि समीर मोहंती और एनडीए के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो बहरागोड़ा विधानसभा से ही आते है. ऐसे में यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.
2019 में झामुमो में हुए थे शामिल
बताते चले कि समीर मोहंती बहरागोड़ा के रहने वाले है और वर्तमान में वे बहरागोड़ा के विधायक है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि 2019 के चुनाव में कुणाल षाड़ंगी के भाजपा में शामिल होने के बाद समीर मोहंती को झामुमो में जगह मिली थी. चुनाव लड़ते हुए उन्होंने कुणाल षाड़ंगी को मात दी थी. ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी अच्छी खासी पकड़ है.
Recent Comments