पूर्णिया(PURNIYA):पूर्णिया में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जब राहुल गांधी बुलेट पर सवार होकर अपने समर्थकों के बीच यात्रा कर रहे थे, उसी दौरान लाल कपड़े पहना एक युवक अचानक पास आ गया और उन्हें चूमने का प्रयास किया.
घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल
मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उस युवक को पकड़ लिया और तुरंत वहां से हटाया. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.मामला पूर्णिया के लाइन बाजार इलाके का बताया जा रहा है.
घटना को राहुल गांधी की सुरक्षा में गंभीर चूक माना जा रहा है
इस घटना को राहुल गांधी की सुरक्षा में गंभीर चूक माना जा रहा है. हालांकि, इस पूरे वीडियो की हमारा चैनल स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.
Recent Comments