पटना(PATNA):बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी सीधे उन्हें नहीं, बल्कि उनके एक समर्थक को फोन कर दी गई, जिसमे अपराधियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि 24 घंटे के भीतर सम्राट चौधरी को जान से मार देंगे. इस धमकी के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है.
जिसको जो करना है करता रहे-उपमुख्यमंत्री
इस धमकी को लेकर जब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने शांत लेकिन सख्त लहजे में कहा, जिसको जो करना है करता रहे, बिहार की जनता सब जानती है. हम बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे है. ऐसी धमकियां हमें रोक नहीं सकती.
डराने-धमकाने की कोशिशें उनके हौसले को कमजोर नहीं कर सकती
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि वे हमेशा से जनसेवा और विकास को प्राथमिकता देते आए हैं, और इस तरह की डराने-धमकाने की कोशिशें उनके हौसले को कमजोर नहीं कर सकती. उन्होंने समर्थकों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और कानून व्यवस्था में पूरा भरोसा रखें.पुलिस और खुफिया एजेंसियां धमकी देने वाले फोन कॉल की जांच में जुट गई है. फोन कहां से आया, और किसने किया.इसकी पहचान के लिए तकनीकी सहायता ली जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.
Recent Comments