पटना(PATNA):बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में बिहार इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट का भव्य आयोजन हुआ. यह आयोजन मुख्य रूप से खाद्य और संबद्ध क्षेत्र पर केंद्रित रहा. उद्घाटन सत्र में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए. इस आयोजन का उद्देश्य खाद्य संस्करण क्षेत्र में बिहार की क्षमताओं को वैश्विक मंच पर लाना और निवेश को प्रोत्साहित करने को लेकर है.
राज्य के कृषि उत्पादों, खाद्य प्रसंस्करण, और स्थानीय उद्यमों को वैश्विक बाजार से जोड़ने का प्रयास है
इस बायर-सेलर मीट को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राज्य के कृषि उत्पादों, खाद्य प्रसंस्करण, और स्थानीय उद्यमों को वैश्विक बाजार से जोड़ने का प्रयास है.इससे न केवल निवेश बढ़ेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. चिराग पासवान डबल इंजन की सरकार साथ में बैठकर काम कर रही है.आज खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से लोग जुड़ना चाहते है. हमारे मंत्रालय में लंबे समय से मखाना बोर्ड की मांग थी और इस बजट में उसका जिक्र किया गया है.उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि बिहार और बिहारी केवल जॉब लेने वाले न रहें, बल्कि जॉब देने वाले भी बनें. खाद्य प्रसंस्करण मंत्री होने के नाते मेरी बिहार से बहुत उम्मीदें है.उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें सही दिशा और मंच देने की आवश्यकता है.
कृषि विभाग पूरी तरह से खाद्य प्रसंस्करण के लिए तैयार है
वही राज्य के कृषि मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कृषि विभाग पूरी तरह से खाद्य प्रसंस्करण के लिए तैयार है. यह पहल बिहार को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने इस आयोजन को राज्य की आर्थिक दिशा को बदलने वाला बताया और निजी क्षेत्र से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की.वही इस कार्यक्रम में शामिल उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने भी कहा कि इससे राज्य में उद्योग का बढ़ावा मिलेगा लोगों को रोजगार भी मुहैया सरकार करावेगी.
Recent Comments