पटना(PATNA): पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाइड्रोजन बम वाले बयान के बाद बिहार की राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी ने कहा था कि अगर यह बम फूटा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेहरा दिखाने लायक नहीं बचेंगे. उनके बयान पर भाजपा नेताओं ने तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि कांग्रेस मंच से प्रधानमंत्री को अपमानित कर रही है.
बीच बचाव करने में लगी है कांग्रेस
इधर, राजद सांसद सुरेंद्र यादव ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि राहुल केवल वही बात कहते है जिसमें दम होता है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वोट चोरी से जनता अब जागरूक हो चुकी है और गांव-गांव में लोगों को सच्चाई मालूम है. सुरेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की सभाओं में महिलाओं को 500 देकर बुलाया जाता है.
तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कांग्रेस ने साधी चुप्पी
तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरे पर चुप्पी को लेकर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन का आंतरिक मामला है और चुनाव से पहले घोषणा कर दी जाएगी.
Recent Comments