सुपौल(SUPAUL): बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी बहन सांसद प्रियंका गांधी का साथ नजर आई. एक दिन के ब्रेक के बाद यात्रा सुपौल के आईटीआई कॉलेज मैदान से दोबारा शुरू हुई. इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी शामिल हुए.
खूब लगे “वोट चोर-गद्दी छोड़” के नारे
राहुल गांधी के काफिले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और भाकपा-माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहे. यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे और भीड़ से “वोट चोर-गद्दी छोड़” के नारे लगे.
प्रियंका गांधी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन
प्रियंका गांधी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. विपक्षी नेताओं की यह संयुक्त उपस्थिति यात्रा को और अधिक राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बना रही है.
Recent Comments