पटना(PATNA): बिहार में वोट के अधिकार को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों इंडिया गठबंधन के नेताओं संग यात्रा पर है. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस यात्रा पर सवाल उठाए है.

ये लोग लोकतंत्र बचाने निकले हैं या लोकतंत्र को “ताड़-ताड़” करने

तेज प्रताप ने एक कार्टून तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने निकले हैं या लोकतंत्र को “ताड़-ताड़” करने. उन्होंने नबीनगर से राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के चालक और एक पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए इसे शर्मनाक बताया और कड़ी आलोचना की.

तेजस्वी यादव को अपने आस-पास मौजूद “जयचंदों” से सतर्क हो जाना चाहिए

पूर्व मंत्री ने अपने पोस्ट में तीखा हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अपने आस-पास मौजूद “जयचंदों” से सतर्क हो जाना चाहिए, वरना चुनाव में गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते है. उन्होंने संकेत दिया कि गलत लोगों के साथ चलने की वजह से विपक्ष की इस यात्रा का असर चुनावी परिणाम पर नकारात्मक पड़ सकता है.तेज प्रताप की इस टिप्पणी के बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है.