पटना(PATNA): पटना में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमे बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार शामिल हुए. इसी दौरान, प्रतिभागियों के एक समूह ने सीएम नीतीश कुमार को कुछ कागजात देने की कोशिश की. उन्हें पुलिस रोकने की कोशिश कर रही है. फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद सभी ने अपनी कागजात पुलिस को दी और कागजात मुख्यमंत्री के पास पहुंचा. मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर गौर करने की बात कही.

अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में हुआ हंगामा

उसके बाद मुख्यमंत्री वहां से निकल गए लेकिन उनके जाने के बाद मदरसा शिक्षकों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरोप था कि नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से इनकार किया, उनके ही सरकारी शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अल्पसंख्यक के साथ घोखा देने का आरोप लगाया.

 मुख्यमंत्री के सामने लोगों ने की नारेबाजी

मुसलमानों को बेवक़ूफ़ बनाना बंद करो के नारे के साथ शिक्षकों ने खूब हंगामा किया. पिछले कई महीने से टीचर की बहाली ना होने से नाराज़ मुसलमानों ने जमकर हंगामा किया.