रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी भाजपा के विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा विधायकों ने गाना गाकर सरकार का विरोध किया. भाजपा विधायकों ने “जो वादा किया निभाना पड़ेगा " गाकर विरोध जताया. बीजेपी के विधायकों का कहना था कि सरकार ने युवाओं और बेरोजगारों का भविष्य अंधकारमय कर रखा है.
मंत्री बन्ना गुप्ता का भाजपा पर पलटवार
वहीं, इसपर मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब गाना गाने, नौटंकी करने, ढ़ोलक बजाने का ही रास्ता बचा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन के अंदर आम जनता की बात रखती आवाज उठाती तो ज्यादा अच्छा रहता वो लोकतंत्र की मर्यादा का पालन होता. बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने शोक प्रस्ताव के दौरान भी हल्ला करके लोकतंत्र के मंदिर को अपमानित करने का काम किया है.
Recent Comments