पटना(PATNA): पटना में ICICI बैंक के एक मैनेजर की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद की गई. मृतक की पहचान अभिषेक वरुण के रूप में हुई है, जो पटना के कंकड़बाग इलाके का रहने वाला था.सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक बीती रात अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक पार्टी में शामिल हुआ था. रात करीब 10 बजे उसने अपनी पत्नी और बच्चे को घर वापस भेज दिया और खुद वहीं रुक गया. रात करीब 1 बजे उसने अपनी पत्नी को कॉल कर बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया.

इलाके में हड़कंप

परिजनों ने अभिषेक की तलाश शुरू की और पटना के कई अस्पतालों का चक्कर लगाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद आज सुबह उसका शव बेउर जेल क्षेत्र में मिला.शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. गुमशुदगी को लेकर कंकड़बाग थाने में एफआईआर संख्या 642/25 पहले ही दर्ज कराई गई थी. अब पुलिस ने शव बरामद होने के बाद जांच तेज कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा था, आत्महत्या या फिर किसी साजिश के तहत हत्या की गई.मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल बना हुआ है. पटना पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है. यह मामला पटना की कानून-व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा पर फिर से बड़े सवाल खड़े करता है.