TNP DESK: बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त हो चुका है और अब सभी की निगाहें 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से मोकामा सीट इस बार सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. यहां पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था, और अब परिणाम से पहले ही दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के समर्थक जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं.
एक तरफ जेडीयू नेता अनंत सिंह के आवास पर समर्थकों के लिए भजन, मिठाई और ठहरने की व्यवस्था की गई है. घर के बाहर टेंट लगाए जा रहे हैं और माहौल में उत्साह देखा जा रहा है. समर्थकों का कहना है कि इस बार जीत निश्चित है, इसलिए पहले से तैयारी चल रही है.
वहीं दूसरी तरफ आरजेडी नेता सूरजभान सिंह के आवास पर भी मिठाई, गुलाल और अबीर की व्यवस्था की जा रही है. वहां भी समर्थक रात-दिन जुटकर जश्न की तैयारियों में लगे हैं.
मोकामा में यह मुकाबला बेहद रोमांचक माना जा रहा है और अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि 14 नवंबर को किसके घर सच्चा जश्न मनेगा.

Recent Comments