पटना(PATNA):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना सिटी के भद्र घाट से 341.43 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ किया. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पटना साहिब आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी.

किया 341 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने 158.40 करोड़ रुपये की लागत से गायघाट-कंगन घाट-दीदारगंज तक 7.80 किमी लंबे पथ चौड़ीकरण, 61.95 करोड़ की लागत से जेपी गंगा पथ से गायघाट डाउन रैंप और 99.26 करोड़ की लागत से तख्त श्री हरमंदिर जी, कंगन घाट में मल्टीलेवल पार्किंग का शिलान्यास किया.

7.77 करोड़ से नागरिक सुविधाओं के विकास कार्यों की नींव रखी

इसके अलावा, 14.05 करोड़ से मंगल तालाब में पर्यटक सुविधाओं और 7.77 करोड़ से नागरिक सुविधाओं के विकास कार्यों की नींव रखी गई. मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ और अटल पथ पर स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का निर्देश देते हुए लोकनायक जेपी और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें और बेहतर ढंग से लगाने को कहा.कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.