लोहरदगा(LOHARDAGA): लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रेस है. सभी सीट पर नेता और कार्यकर्त्ता बैठक कर चुनावी रणनीति बनाने में जुटे है.झारखंड से कैसे अधिक से अधिक सीट जीते इसे लेकर मंथन का दौर जारी है. इसी कड़ी में लोहरदगा लोकसभा की कमान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की संभाले हुए है. लोहरदगा पहुँच कर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जीत का मंत्र दिया है.सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनाव में कैसे जीत का परचम लहराये इसपर चर्चा की गई है. लोहरदगा के कांग्रेस कार्यालय में काँग्रेसियों की बैठक हुई है. साथ ही आगामी छह मार्च को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में प्रदेश प्रभारी पहुंचेंगे.
लोहरदगा सीट को लेकर कांग्रेस रेस
इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा की लोहरदगा लोकसभा सीट जीतना हमारा लक्ष्य है. क्योंकि यह सीट परम्परागत रूप से कांग्रेस की रही है. ऐसे में हर हाल में लोहरदगा लोकसभा की सीट जीतना हमारा लक्ष्य है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा का लाभ का कांग्रेसियों को मिलेगा. झारखंड में वर्तमान सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाने के लिए तैयार है. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा की जल्द ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगी.साथ ही 6 मार्च को लोहरदगा लोकसभा सीट की जीत को लेकर गुमला जिला के घाघरा में प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी पर उपेक्षा का आरोप
बंधु तिर्की ने कहा कि मोदी सरकार राज्य को अलग नजर से देखती है. जब से भाजपा की सरकार आई तब से ही गरीब और गरीब होता चला गया. झारखंड में आठ लाख आवास के आवेदन को लटकाने का किया है. सूबे की गठबंधन सरकार ने गरीब आदिवासियों के लिए अबुआ आवास आवास लाकर आवास देने का काम कर रही है. भाजपा की सरकार आदिवासियों को देखना पसंद नहीं करती है. अब इस सरकार को जनता सबक सिखाने का काम करेगी.झारखंड के सभी सीट पर गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन
Recent Comments