टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में शुक्रवार 14 अप्रैल को सीबीआई का समन मिला है. सूत्रों की माने तो 16 अप्रैल को सीबीआई केजरीवाल से पूछताछ कर सकती है.

शराब घोटाला के मामले में पहले से ही जेल में हैं मनीष सिसोदिया

आपको बता दें कि शराब घोटाला के मामले में ‘आप’ के नेता सह दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में हैं. इनको 26 फरवरी को सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इसको लेकर ट्वीटर पर बयानबाजी शुरु हो गई है. आप के नेता संजय सिंह ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए ट्रवीट कर लिखा है कि इस अत्याचार का अंत जरुर होगा.

रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी