पटना(PATNA): बिहार में कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा 11वें दिन दरभंगा पहुंची, लेकिन इस यात्रा से निकला मुद्दा वोटर अधिकार नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी है. INDIA गठबंधन के मंच से समर्थकों द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे गए और अब इस पर सियासत गरमा गई है.दरभंगा में राहुल गांधी की यात्रा लेकिन चर्चा मुद्दों की नहीं, बल्कि अपशब्दों की.INDIA गठबंधन के समर्थकों ने मंच से पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
VIDEO VIRAL होते ही मचा बवाल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बिहार की राजनीति गरमा गई.वही इस अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा और जदयू ने राहुल गांधी और कांग्रेस को घेर लिया.भाजपा प्रवक्ता नीरज सिंह का कहना है राहुल गांधी खुद पीएम पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं और उनके समर्थक भी यही कर रहे है. राहुल को इस घटना पर देश से माफी मांगनी चाहिए.
पढ़े वायरल वीडियो पर कांग्रेस का क्या कहना है
कांग्रेस प्रवक्ता आशित नाथ तिवारी ने सफाई दी है.कांग्रेस किसी तरह की गाली-गलौज की संस्कृति का समर्थन नहीं करती. हमने समर्थकों से अपील की है कि वो ऐसी भाषा से बचें.उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि “गाली-गलौज की असली संस्कृति भाजपा की है.अब सवाल यही है क्या राहुल गांधी अपने समर्थकों की भाषा पर जिम्मेदारी लेंगे? क्या राजनीति की जुबान इतनी गिर चुकी है कि अब मुद्दे पीछे और गालियां आगे हैं? हालांकि प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी तेजस्वी यादव के तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है वह देखने वाली बात होगी.
Recent Comments