टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के धुरंधर माने जाते है, जो पिछले कई दशकों से पूरी मजबूती के साथ राजनीति कर रहे है, उनकी राजनीति के आगे बड़े-बड़े नेता भी हार मान जाते है. कहा जाता है नीतीश कुमार ने जिस तरीके से छात्र नेता के तौर पर अपनी राजनीति की शुरूआत की थी, वहां से लेकर आज तक कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन इन दिनों जिस तरीके से वे अजीब गरीब हरकते करते है उसको देखकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं.

पहले भी कर चुके है अटपटी हरकत

दअरसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार पिछले दशक से लगातार सीएम की कुर्सी पर काबिज है. बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में भी उनका काफी बड़ा रोल होता है. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए और यूपीए दोनों में से किसी को भी बहुमत नहीं, मिली जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार पर पूरा देश टकटकी लगाकर देख रहा था और फिर नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ देते यूपीए की सारे सपनों को तोड़ दिया, और देश में एनडीए की सरकार बन गई, नीतीश कुमार सरकार गिराने और सरकार चलाने की हिम्मत रखते है, लेकिन आखिर उन्हें इन दिनों क्या हो गया है कि वे अपने अजीबोगरीब हरकत करते नजर आ रहें हैं.

इस वजह से हुआ था काफी विवाद

दरअसल कुछ महीने पहले ही नीतीश कुमार ने एक श्रद्धांजलि सभा के दौरान ताली बजाना शुरू कर दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वहीं वीडियो को देखकर लोग उनकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल कर रहे थे. आखिर नीतीश कुमार पर कहीं उम्र का असर तो नहीं हो गया. वही इसको लेकर तेजस्वी यादव भी लगातार सीएम नीतीश कुमार को घेरते रहते हैं कि अब वह बूढ़े हो चुके हैं और उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.

विपक्ष भी उठाता है मानसिक स्थिति पर सवाल

वहीं कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार एक बार फिर तब चर्चा में आए थे, जब मंच पर राष्ट्रगान के दौरान सचीव को डिस्टर्ब कर रहे थे. मानों कोई स्कूल का बच्चा प्रार्थना की लाइन में दुसरे बच्चे को परेशान करता है. दरअसल नीतीश कुमार किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां सभी सीधे खड़े होकर राष्ट्रगान गा रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार अजीबोगरीब हरकते कर रहे थे और सचिव को बार-बार डिस्टर्ब कर रहे थे.सचिव ऐसा नहीं करने के लिए बार-बार इशारा भी कर रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार नहीं माने.इसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था.

 कैबिनेट अपर मुख्य सचिव के सर पर रखा पौधा

वहीं आज एक बार फिर नीतीश कुमार का एक नया वीडियो सामने आया है. जहां नीतीश कुमार एक बार फिर अटपटी सी हरकत करते हुए दिखाई दे रहे है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम चल रहा है,जहां एस सिद्धार्थ सीएम नीतीश को स्वागत करने पौधा भेंट कर रहे थे,लेकिन अचानक से सीएम ने पौधा हाथ में ना देकर बिहार सरकार के कैबिनेट अपर मुख्य सचिव के सर पर ही रख दिया.सीएम की इस हरकत से एक बार फिर सभी लोग चौंक गये.