रांची(RANCHI):  लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के भुसुर गांव में कक्षा आठवीं की 13 वर्षीय छात्रा ने शिक्षक सत्येंद्र यादव की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है.ग्रामीणों  ने इस मामले में  कड़ी कार्रवाई की मांग की है.वहीं इस मामले पर भाजपा भी रेस हो गयी.प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने सरकार पर सवाल उठाते हुए शिक्षक पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.  साथ ही पूरे सिस्टम को फेल बताते हुए इसे सिस्टम द्वारा प्रायोजित हत्या बता दिया. 

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड सरकार पर सवाल उठाए हैं. भाजपा ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षकों की जवाबदेही पर चिंता जताई है.पार्टी के प्रवक्ता ने  मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषी को कठोर सजा दी जाए. साथ ही, भाजपा ने शिक्षा संस्थानों में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम और निगरानी तंत्र की आवश्यकता पर जोर दिया है.

उन्होंने सवाल पूछा की जब बेटी शिक्षा के मंदिर में सुरक्षित नहीं है तो फिर कहां है.लातेहार में ऐसी घटना समाज को शर्मसार करने वाली है. सरकारी स्कूल में शिक्षक ने बच्ची के साथ गलत हरकत किया है.जिससे वह इतना मज़बूर हो गयी की उसने जान दे दिया.उन्होंने कहा कि झारखण्ड सिस्टम ने बच्ची को मौत के लिए मज़बूर किया है.यह सिस्टम द्वारा प्रायोजित मौत है.

साथ ही उन्होंने लातेहार के एक और मामले का जिक्र किया जिसमें उन्होंने पूछा कि इससे पहले भी एक स्कूल में फादर पर लड़की ने आरोप लगाया था.लेकिन उस मामले में भी कुछ नहीं हुआ.आखिर में परिणाम है कि ऐसी घटना बढ़ रही है.जिला प्रशासन अगर समय पर सही कार्रवाई करे तो ऐसी घटना को रोका जा सकता है.लेकिन सिस्टम तो मौत बाट रही है.