पटना(PATNA):17 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से शुरू हुई इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन पटना में हुआ. पटना के डाकबंगला चौराहा पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद रहे.सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र और बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी कर रही है. राहुल ने कहा वोट चोरी का मतलब है अधिकारों की चोरी, आरक्षण, रोजगार और शिक्षा की चोरी। यही लोकतंत्र और भविष्य की भी चोरी है उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में चुनावों के दौरान वोटों की हेराफेरी हुई और लोकसभा चुनाव में नए मतदाताओं को भाजपा के खाते में जोड़ा गया.

"भाजपा गरीबों की जमीन और राशन कार्ड तक अडानी-अंबानी को सौंप रही है"

राहुल ने कहा कि भाजपा गरीबों की जमीन और राशन कार्ड तक अडानी-अंबानी को सौंप रही है. उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या का उदाहरण देते हुए कहा कि आज वही ताकतें संविधान को खत्म करना चाहती है. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाने पर उन्होंने व्यंग्य किया एटम बम से भी बड़ा हाइड्रोजन बम आने वाला है, जब यह फूटेगा तो मोदी देश के सामने चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा दो भाजपाई बिहारियों को ठगने निकले है.फैक्ट्री गुजरात में लगाते है और विक्ट्री बिहार में चाहते है.उन्होंने कहा कि जैसे लालू यादव कभी झुके नहीं, वैसे ही वे भी किसी एफआईआर से डरने वाले नहीं है.

वोट किसी पार्टी की जागीर नहीं है-हेमन्त सोरेन

वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वोट किसी पार्टी की जागीर नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की ताकत है.उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 से अब तक भाजपा सरकार ने देश को तबाह कर दिया और एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने का काम कर रही है.सोरेन ने कहा इस सरकार को बर्खास्त कर पूरे देश में एसएआर लागू करना होगा, क्योंकि यह सरकार वोट चोरी से बनी है.