रांची (RANCHI): राजधानी रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
टिकट दरें तय
जेएससीए ने टिकट की दरें घोषित कर दी हैं. टिकट की शुरुआती कीमत ₹1200 और सबसे महंगी ₹12000 रखी गई है. आम दर्शकों के लिए टिकट बिक्री की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.
श्रेणी टिकट मूल्य (₹)
ईस्ट/वेस्ट हिल (खुला क्षेत्र) - 1200
विंग A (ऊपरी हिस्सा) - 1300
विंग A (निचला हिस्सा) - 1600
विंग B (ऊपरी हिस्सा) - 1700
विंग B (निचला हिस्सा) - 2200
विंग C (ऊपरी हिस्सा) - 1300
विंग C (निचला हिस्सा) -1600
विंग D (ऊपरी हिस्सा) - 1900
विंग D (निचला हिस्सा) - 2000
डोनर्स एनक्लोज - 1600
स्पाइस बॉक्स - 1900
अमिताभ चौधरी पवेलियन (प्रीमियम टैरेस) - 2400
कॉर्पोरेट बॉक्स (हॉस्पिटैलिटी सहित) - 6000
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स - 7000
प्रेसिडेंट्स एनक्लोजर (हॉस्पिटैलिटी सहित) - 12000
कॉर्पोरेट लाउंज (हॉस्पिटैलिटी सहित) - 10000
एम.एस. धोनी पवेलियन (लग्जरी सीट, हॉस्पिटैलिटी सहित) - 7500
एम.एस. धोनी पवेलियन (डोनर एनक्लोजर) - 1600
सदस्यों के लिए विशेष व्यवस्था
जेएससीए ने बताया कि लाइफ मेंबर और एफिलिएटेड यूनिट्स के सदस्य 20 नवंबर तक ईमेल (jscaeckt@gmail.com) के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं.
सदस्य 23 नवंबर को जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम और 24 नवंबर को रांची के एम.एस. धोनी पवेलियन से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
प्रत्येक सदस्य को कॉम्प्लिमेंट्री टिकट, साथ में एक टी-शर्ट और बैकपैक भी दिया जाएगा. लाइफ मेंबर अधिकतम 5, जिला यूनिट 100 और संस्थान या क्लब 25 टिकट तक ले सकते हैं.
ऑनलाइन माध्यम से भुगतान
सभी टिकटों का भुगतान केवल ऑनलाइन (NEFT या नेट बैंकिंग) के जरिए किया जाएगा.
बैंक विवरण:
बैंक: इंडियन बैंक
खाता नाम: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन
खाता संख्या: 429403307
IFSC कोड: IDIB000J096
क्रिकेट महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी ने बताया कि रांची का यह मुकाबला झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि टिकट बिक्री और वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखी गई है, ताकि हर प्रशंसक को मौका मिल सके.
मैच के दौरान सुरक्षा, पार्किंग और दर्शक प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. धोनी के होम ग्राउंड पर जब भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे, तब पूरा झारखंड क्रिकेट के रंग में रंग जाएगा.

Recent Comments