पटना(PATNA):बिहार की राजनीति में एक बार फिर 'छोटे सरकार' यानी अनंत सिंह की धमाकेदार वापसी हुई है. मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से छूटते ही पूरे सियासी रंग में नजर आ रहे है.रिहाई के बाद उन्होंने सीधे मोकामा विधानसभा क्षेत्र का रुख किया, जहां उनका रोड शो किसी शाही सवारी से कम नहीं रहा.
जेल से छूटते ही अनंत सिंह का शक्ति प्रदर्शन
पटना से लेकर बख्तियारपुर, बाढ़ होते हुए पंचमहल (मोकामा) तक अनंत सिंह का भव्य स्वागत हुआ.ढोल-नगाड़ों, गुलाब की मालाओं और आतिशबाज़ी के साथ समर्थकों ने उनका स्वागत किया.जगह-जगह जुटी भारी भीड़ और 'जय अनंत सिंह' के नारों से सड़कें गूंज उठीं, जिससे कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई.यह महज स्वागत नहीं, बल्कि एक मजबूत राजनीतिक संदेश था ‘छोटे सरकार’ लौट आए है.समर्थकों का कहना है कि जेल चाहे जितनी भी मजबूत हो, अनंत सिंह के हौसले को कैद नहीं किया जा सकता.
मोकामा में दिखा जबरदस्त ताकत
अनंत सिंह ने जेल से बाहर आते ही चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है.उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू उन्हें टिकट देती है, तो वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनके ही गढ़ में करारी शिकस्त देंगे.अनंत सिंह का यह शक्ति प्रदर्शन आने वाले चुनावों के लिए गंभीर तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ‘छोटे सरकार’ एक बार फिर विधानसभा की राजनीति में अपनी पुरानी पकड़ कायम कर पाएंगे.
Recent Comments