रांची(RANCHI): 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीति दल जुट गया है.सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को एक जुट करने में लगे है.चुनाव में भले ही अभी देर हो लेकिन तैयारी शुरू हो गई है.इसी कड़ी में झारखंड में JDU भी अपनी जमीन तलाशने में जुटी है. JDU प्रभारी तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आए है.झारखंड के नेताओं के साथ संगठन विस्तार और मजबूती को लेकर मंथन करेंगे.प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी आज रांची पहुंच गए. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत JDU सांसद खिरू महतो ने सैकड़ों समर्थकों के साथ किया. एयरपोर्ट से सीधे वह पुराना विधानसभा गए. विधानसभा क्लब में पार्टी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
अशोक चौधरी ने बताया कि वह प्रभारी बनने के बाद पहली बार झारखंड आए है. झारखंड बिहार का ही एक अंग है. झारखंड और बिहार का रिश्ता बेटी रोटी का है. राज्य अलग होने के बाद बस सीमा की एक लकीर जमीन पर खिची गई है. लेकिन दोनों राज्य के लोगों का दिल एक है. जब वह पहली बार चुनाव जीते थे तब भी झारखंड बिहार अलग नहीं था. अब राज्य अलग हो गया है. तो पार्टी को मजबूत कैसे करें इसपर काम करेंगे. झारखंड के सभी क्षेत्रों की समीक्षा करेंगे,उसके बाद सभी क्षेत्रों में पार्टी के अधिकारी के नेतृत्व में मजबूती पर काम करेंगे. झारखंड में आने वाले लोकसभा और विधानसभा दोनों में पार्टी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी.
Recent Comments