रांची(RANCHI): झारखंड में मुखर हो कर अपने आवाज को उठाने वाले डुमरी विधायक जयराम महतो की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा होने लगा. जिसके बाद अब फिर से JLKM ने केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख कर Z श्रेणी की सुरक्षा की मांग की गई है. पत्र लिख कर पूर्व में दिए गए पत्र का हवाला दिया है और इसपर जल्दी विचार करने की मांग की गई है.
पत्र JLKM के केन्द्रीय महासचिव राजदेश रत्न ने लिखा है. पत्र में बताया गया है कि डुमरी विधायक सह JLKMके केन्द्रीय अध्ययक्ष जयराम महतो जनहित के मुद्दे को उठाते है. कई बार असुरक्षा जैसा माहौल बना है. हाल के दिनों में उत्पन्न हुई परिसतिथि बेहद चिंताजनक है. जिससे झारखंड के लोग भी चिंता में है. अब गृह मंत्री को बताया है कि आकलन पूरा होने के बाद जल्द ही Z श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराया जाए.
बता दें कि जिस तरह से जयराम महतो के साथ कई घटना हुई है. बोकारो स्टील गेट का विवाद हो या ऊपरी घाट का दृश्य. सभी जगह विधायक जयराम अकेले दिखे. स्थानीय पुलिस कही भी नहीं दिखाई दी है. जब अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र ऊपरी घाट में हत्या होने के बाद पहुंचे वह भी रात 1 बजे तब कोई भी स्थानीय पुलिस नहीं दिखी. जब सूचना दिया गया तो डर से थानेदार ने आने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं एसपी ने तो फोन भी नहीं उठाया. बाद में सफाई दी गई
Recent Comments