टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-दुनिया में काफी चर्चित राजनेता हैं. भारत के अंदर और बाहर एक दमदार शख्सियत के रूप में जाने जाते हैं. वैसे उनके आलोचक कम नहीं हैं पर प्रशंसक भी काफी बड़ी तादाद में हैं. कई देशों के लोग उनके मुरीद हैं.
अब जानिए उनकी एक मूर्ति बनाई गई है. एक अच्छी सोने की मूर्ति बनाई गई है. इसका वजन 156 ग्राम है. यह मूर्ति जौहरी ने अपने लिए बनाई है. इसे बेचने का उसका कोई इरादा फिलहाल नहीं है. बता दें कि बड़े शौक से जौहरी ने इसे बनाया है.
अब जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोने की मूर्ति की कीमत आज की तारीख में लगभग 8 लाख रुपए है. इसे गुजरात के एक जौहरी ने बनाया है. यह देखने में अच्छा लग रहा है. इसे किसने बनाया है, उसका नाम अभी पता नहीं है. लेकिन यह मूर्ति वायरल हो रही है. इस पर तरह-तरह की कॉमेंट्स भी आ रहे हैं. पिछले धनतेरस में इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चांदी की मूर्ति भी खूब बिकी थी उसकी कीमत लगभग 11000 रुपए थी.
Recent Comments