टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-राजद चीफ लालू यादव अपने मसखरे वाले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. दिल्ली रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे लालू ने एयरपोर्ट पर बड़ा ही अजीब बयान दे डाला . लालू यादव से जब विपक्ष की ओर से पीएम के चेहरे और राहुल गांधी को शादी करने की सलाह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बेहद ही बेबाकी से जवाब दिया . उनका कहना कि जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए. पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलता है. इसके अलावा बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में भी जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों में महागठबंधन को कम से कम 300 सीटें मिलेंगी. नरेन्द्र मोदी की विदाई करानी है.
लालू यादव का तंज, कहा-‘जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है’
दिल्ली रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे लालू ने एयरपोर्ट पर बड़ा ही अजीब बयान दे डाला. उनका कहना कि जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए. पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलता है.
Recent Comments