पटना(PATNA):राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लेकर विवादित बयान दिया है. प्रोफेसर चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की तस्वीर अपने हाथों में लेकर कहा इससे बड़ा पाखंडी कोई नहीं है. दरअसल राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पश्चिमी चंपारण के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के छौड़ादानो में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही थी.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद शामिल हुए,जहा जनता को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जीतन राम मांझी पर बड़ा बयान दे दिया.
पूर्व शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने कहा ये पाखंडियों का बाप है
चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की तस्वीर को जनता को दिखाते हुए कहा कि ये पाखंडियों का बाप है, क्योंकि जब ये मुख्यमंत्री थे तो मंदिर में गए, तो गंगाजल से मंदिर जिसने धुलवाया.आज उसी का जूठा पत्तल ये उठा रहे है. राजद नेता पूर्व मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के विवादित बयान पर हम पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विजय यादव ने पलटवार किया है.
हम पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विजय यादव ने राजद पर किया पलटवार
विजय यादव ने कहा कि प्रोफेसर चंद्रशेखर को तो पहले शर्म आनी चाहिए कि अपने पिता तुल्य नेताओं पर इस तरह का वह बयान देते हैं. प्रोफेसर चंद्रशेखर ने दलित का अपमान किया है क्योंकि केंद्र में जीतन राम मांझी एक मंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक दलित नेता के तौर पर काम कर रहे हैं और उन पर इस तरह विवादित बयान देना उचित नहीं है.हम पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि जब बिहार में शिक्षा मंत्री थे तो इनसे बड़ा पाखंडी कोई था ही नहीं.वह हिंदू धर्म के किताबों पर जिस तरह से सवाल खड़ा कर रहे थे इससे साफ पता चलता है कि उनके पार्टी के जो बड़े नेता हैं उनसे बड़ा पाखंडी कोई था ही नहीं है.
Recent Comments