पटना(PATNA):बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए गुरुवार को दिनदहाड़े पारस अस्पताल के ICU में घुसकर चंदन मिश्रा नाम के मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी. चंदन मिश्रा उम्रकैद की सजा काट रहा था और इलाज के लिए पैरोल पर अस्पताल में भर्ती था.अपराधियों की संख्या चार थी, जो बाहर गाड़ी खड़ी कर सीधे ICU में पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए.

बिहार में कोई कहीं सुरक्षित नहीं?

चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और दर्जनों हत्या के मामलों में आरोपी रह चुका था. पटना के SSP कार्तिक शर्मा ने बताया कि चंदन एक दुर्दांत अपराधी था, जिसे विरोधी गिरोह के लोगों ने मार डाला.घटना के बाद सियासी भूचाल आ गया. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसे बिहार में "जंगलराज की वापसी" करार देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “बिहार में कोई कहीं सुरक्षित नहीं? अस्पताल तक में हत्या हो रही है.

राजद ने सरकार पर साधा निशाना

RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि “अब राजधानी पटना में अपराधियों की पकड़ हो गई है। सरकार को आईना दिखाने पर उन्हें मिर्ची लगती है.वहीं JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी को जवाब देते हुए याद दिलाया कि “राबड़ी देवी के शासनकाल में भी मंत्री ब्रज बिहारी प्रसाद की अस्पताल में ही हत्या कर दी गई थी. यही था असली जंगलराज.

पढ़े मंत्री अशोक चौधरी ने क्या कहा

मंत्री अशोक चौधरी ने मामले पर कहा कि उन्हें घटना की पूरी जानकारी नहीं है लेकिन यह गंभीर मामला है और जांच की जा रही है, उन्होंने अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाया.अशोक चौधरी मंत्री मंत्री बिहार सरकार घटना ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को कठघरे में ला खड़ा किया है.