भागलपुर(BHGALPUR): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात की. मन की बात का 100 एपिसोड पूरा हुआ. बिहार सहित पूरे देश में इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह का माहौल देखा गया. इस अवसर पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, इसको भव्य बनाने को लेकर पूरी तैयारी की गयी. वहीं दूसरी ओर बिहार में पीएम मोदी की मन की बात पर सियासत तेज हो गई है. जिसमें भागलपुर के कांग्रेस विधायक दल के नेता ने विवादित बयान दिया है.
अजित शर्मा ने दिया विवादित बयान
इसी कड़ी में भागलपुर के कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा ने पीएम मोदी के मन की बाक कार्यक्रम पर तंज कसते हुए विवादित बयान दे डाला, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तो सत्ता के पहले से मन की बात बोल रहे है. रोजगार देने की बात कही थी. मन की बात का उल्टा असर पड़ा. चुनाव जीतने के लिए पुलवामा में सैनिकों को मरवाते हैं, ये भी उनके मन की बात है. 2024 के चुनाव से पहले क्या फिर आप इसी सैनिक की हत्या करवाएंगे. मन की बात जनता जानती है. 2024 केंद्र की मोदी सरकार को इसका जवाब मिलेगा.
मोदी सरकार को घेरने मे जुटी विपक्ष
आपकों बता दें कि सुबह से ही बिहार में जदयू और महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद केंद्र सरकार को घेरते हुए सवाल पूछ रहे है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार पहले पुलवामा की बात लोकतंत्र और संविधान बचाने की बात, प्रत्येक साल दो करोड़ नौकरी देने की बात, गरीबों के खाते में 15 लाख रुपए देने की बात, अच्छे दिन आने की बात, महंगाई कम करने की बात, तो वहीं दूसरी ओर गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की बेटियां को न्याय दो. ये सारे सवाल पूछते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ जनता को ठगने का काम ना करे. आम जनता को इसका जवाब भी दे.
Recent Comments