रामगढ़(RAMGARH): रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां जी-जान से जुट चुकी हैं. आजसू और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. ऐसे में कोई भी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. कांग्रेस ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और आलमगीर आलम सहित कई नेता शामिल हैं. इसमें मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.
इन्हें बनाया गया स्टार प्रचारक
इसके अलावा कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, गौरव बल्लभ, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल, डॉ प्रदीप बलमुचू, सुखदेव भगत, सांसद धीरज साहू, सांसद गीता कोड़ा, विधायक प्रदीप यादव, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, प्रणव झा, दीपिका पांडेय सिंह, फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, मन्नान मलिक, केशव महतो कमलेश, केएन त्रिपाठी, योगेंद्र साव, कालीचरण मुंडा, विधायक उमाशंकर अकेला, रामचंद्र सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, कुमार जयमंगल, अंबा प्रसाद, भूषण बाड़ा, सोनाराम सिंकु, शिल्पी नेहा तिर्की, बृजेंद्र प्रसाद सिंह, भीम कुमार, संजय लाल पासवान, अभिजीत राज और गुंजन सिंह का नाम शामिल है.
क्या होगी स्टार प्रचारकों की जिम्मेदारी?
स्टार प्रचारकों के जिम्मे पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार-प्रसार करना मुख्य जिम्मेदारी होगी. प्रचारक प्रखण्डवार जाएंगे और मतदाताओं को रिझाएंगे. वे रैली-नुक्कड़ सभा के जरिए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे.
बजरंग महतो हैं कांग्रेस के प्रत्याशी
बता दें कि रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बजरंग महतो को अपना प्रत्याशी बनाया है. बजरंग महतो रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी के पति हैं. ममता देवी को कोर्ट के फैसले के बाद जेल जाना पड़ा, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो ने 7 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल किया है. उनके नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, वरिष्ठ नेता जलेश्वर महतो, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे. रामगढ़ सीट 2024 के चुनाव से पहले काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस इस सीट को किसी भी तरह से जीतना चाहेगी.
Recent Comments