बिहार(BIHAR):नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार पलटवार किया है .वही तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार दौरे के क्रम में अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से उनके शासनकाल को लेकर सवाल पूछा था ,तो उस पर तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने जितने काम किए हैं ,उसके मुकाबले इंडिया सरकार ने कुछ भी नहीं किया है. साथ ही साथ तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि उनके पिता के अलावा वे खुद 17 महीने की महागठबंधन की सरकार में शिक्षा ,चिकित्सा और नौकरी समेत कई लोक कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतरने का काम किए है.
तेजस्वी यादव ने केंद्र मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा अमित शाह को एनडीए सरकार द्वारा जनता के साथ किए गए वायदे के बारे में जिक्र करना चाहिए था .लेकिन अमित शाह ने बिना कुछ जानकारी के बिहार के बारे में बोलने लगे इससे यह साफ होता है, वे हमेशा से सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. उनको बिहार के विकास से कोई लेना देना नहीं है. वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह पर भी जोरदार हमला बोला और कहां की वह जदयू के नहीं बल्कि भाजपा के मंत्री हैं ,और भाजपा जो कहती है उसी हिसाब से काम करते हैं.साथ ही साथ उन्होंने कहा यह सब भाजपा के इशारे पर डांस भी करते हैं .
Recent Comments