पटना(PATNA):बिहार की राजनीति में एक बार फिर से नई हलचल देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने VVIP पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. VVIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप निषाद उर्फ 'हेलीकॉप्टर बाबा' ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.तेजप्रताप यादव ने न सिर्फ गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया, बल्कि यह भी कहा कि उनकी लड़ाई अब नई दिशा में आगे बढ़ेगी.उन्होंने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का इरादा जाहिर करते हुए कहा मैं महुआ से चुनाव जरूर लड़ूंगा. वहां पहले भी काम किया है, और जनता के बीच मेरी पकड़ है.

तेजप्रताप का RJD-कांग्रेस को खुला ऑफर

तेजप्रताप ने अपनी पुरानी पार्टी राजद और कांग्रेस को भी एक तरह से साथ आने का खुला निमंत्रण दिया है,उन्होंने कहा, छोड़िए अगर-मगर को मगरमच्छ पानी में तैरता है.आइए, एक साथ आइए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पद का लालच नहीं है, हम पद के लिए नहीं, जनसेवा के लिए राजनीति में है.उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तेजस्वी यादव से उनकी कोई बातचीत नहीं हो रही है, लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा छोटे भाई के साथ है.तेजस्वी काम करे, जयचंद्र जो करना है करे.

निषाद बोले हम विकास से वंचितों की आवाज बनेंगे

प्रदीप निषाद बोले हम विकास से वंचितों की आवाज बनेंगे.VVIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप निषाद ने कहा हमारा मूल मंत्र है जो विकास से वंचित है, उसे मुख्यधारा में लाना.टीम तेजप्रताप के साथ मिलकर हम यह काम करेंगे.उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि VIP पार्टी के नाम पर घूम रहे एक 'बहुरूपिये' से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

विभिन्न समुदायों का समर्थन मिल रहा है-तेजप्रताप 

तेजप्रताप ने बताया कि उनकी टीम को राज्य के विभिन्न समुदायों का समर्थन मिल रहा है, खासकर निषाद समाज में प्रदीप निषाद की पकड़ को उन्होंने सराहा.“मैंने जमुनिया गांव में देखा, गांव डूबा था, मवेशी बर्बाद हो गए थे. निषाद भाइयों की स्थिति गंभीर थी.

राजनीतिक संदेश और चुनौतीपूर्ण तेवर

तेजप्रताप यादव ने अपने विरोधियों को भी संदेश देते हुए कहा बहुत लोग सोचते हैं कि हमसे टकराएंगे तो चूर-चूर हो जाएंगे. हमारी टीम भले छोटी हो, लेकिन ताकत बड़ी है. उन्होंने कहा कि यह नई शुरुआत है और चुनौतियों का डटकर सामना किया जाएगा.“चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात… कार्रवाई से कुछ नहीं होगा.जनता ही हमारी ताकत है. तेजप्रताप का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चित हो गया है.

मीडिया से भी गठबंधन का मजाकिया प्रस्ताव

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हल्के-फुल्के अंदाज़ में तेजप्रताप यादव ने यहां तक कह दिया कि “मीडिया के लोगों को भी अगर गठबंधन करना है तो वे भी कर सकते है.