रांची(RANCHI): झारखंड के राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन लगातार जनता के बीच जा कर उनकी समस्या सुन रहे है. राज्यपाल ने अपने दौरे के दौरान कहा कि राजभवन और जनता की दूरी पाटने का काम कर रहे है. लेकिन राज्यपाल के ताबड़तोड़ दौरे पर झामुमो ने सवाल खड़ा किया है.झामुमो ने इस दौरे के पीछे 2024 लोकसभा बताया है.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि लाट साहब के पास बहुत समय होता है. राज्यभवन के पास संसाधन की भी कोई नहीं है. यही कारण है कि अब राज्यपाल जिलों में ताबड़तोड़ दौरा कर रहे है. यह हाल सिर्फ झारखंड के राजभवन का नहीं है. जहां गैर भाजपा सरकार है वहां राजभवन काफी सक्रिय दिखने लगता है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के दौरे 2024 चुनाव की आहाट है.
अब राज्यभवन में कंट्रोल रूम खुल रहा है, राज्य की सूचना इकट्टा करने का काम किया जा रहा है. जिस तरह से राजभवन काम कर रह है उससे साफ है कि किसके इशारे पर पूरा खेल खेला जा रहा है. सुप्रियो ने कहा कि राजभवन का चरित्र अब विधायिका में तब्दील होने लगा है.
Recent Comments