पटना(PATNA):राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को समाप्त करने के लिए पाँच परिवारों ने मिलकर षड्यंत्र रचा है.
तेज प्रताप के पोस्ट ने राजनीति में मचाई हलचल
तेजप्रताप यादव ने अपने पोस्ट में लिखा मेरे राजनीतिक जीवन को पाँच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षड्यंत्र कर समाप्त करने की कोशिश की.मैंने अपने दस वर्षों से अधिक के राजनीतिक जीवन में कभी किसी के प्रति गलत नहीं किया, कभी षड्यंत्र नहीं रचा. लेकिन इन पाँच परिवारों ने मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्ण रूप से खत्म करने की कोशिश की है.
षड्यंत्र रचने वालों को तेज प्रताप ने दी चेतावनी
तेजप्रताप ने आगे कहा कि वे अब चुप नहीं बैठेंगे और आज (शुक्रवार) खुद मीडिया के सामने आकर इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश करेंगे.कल मैं इन सभी पाँच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा.मैं इनके हर षड्यंत्र का सच उजागर करूंगा.तेजप्रताप यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. यह देखने वाली बात होगी कि वे किन पाँच परिवारों का नाम उजागर करते हैं और इसका राजनीतिक असर किन रूपों में सामने आता है.
Recent Comments