रांची (RANCHI): झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर झारखंड राज्य अपने गठन के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 और 16 नवंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है.

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि 15 नवंबर को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी. वहीं, 16 नवंबर को पहली बार राज्य में ‘जतरा’ का आयोजन किया जाएगा, जो डोरंडा से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए जेल पार्क में समाप्त होगी. इस जतरा में करीब 4000 कलाकार भाग लेंगे.

दूसरे दिन शाम को मोरहाबादी मैदान में भव्य ड्रोन शो का आयोजन होगा, जिसमें भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी और झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को रोशनी के आकर्षक दृश्यों के माध्यम से दिखाया जाएगा. साथ ही, सभी सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां आम जनता को सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी.

कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसमें झारखंड के संघर्ष, आंदोलन और गौरवशाली इतिहास को जीवंत रूप में दिखाया जाएगा. इसके अलावा, एक इमर्सिव जोन भी बनाया जा रहा है, जहां लोग झारखंड की संस्कृति, विकास और परंपरा पर इंटरएक्टिव फिल्में देख सकेंगे.

डीसी भजंत्री ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची जिला प्रशासन ने विशेष योजना बनाई है. करीब 8000 पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी, जिनमें 2000 महिला और 6000 पुरुष कर्मी होंगे. ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग और प्रवेश मार्गों की भी नई व्यवस्था तैयार की गई है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.

शहर के प्रमुख स्थानों को सजाया जा रहा है और वाल पेंटिंग के माध्यम से झारखंड की संस्कृति और वीरता को प्रदर्शित किया जा रहा है. यह आयोजन झारखंड के गौरव, परंपरा और प्रगति का प्रतीक बनेगा.