पटना(PATNA): बिहार की राजनीति सबसे संवेदनशील मानी जाती है. यहां पल-पल राजनीति समाकरण बदलता है. कब कौन नेता किस पार्टी में पलटी मार जाएगा, यह कोई नहीं कह सकता है. बिहार की सियासत देशभर पर छाई रहती है. वहीं एक बार फिर से बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के एक बयान से बिहार का राजनीतिक पारा हाई हो गया है. विजय कुमार सिन्हा ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे अब बिहार की राजनीति गरमा सकती है.
अपने ही बयान को लेकर बैकफूट पर आये डिप्टी सीएम
दअरसल डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने ये बयान दिया है कि जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी, तब तक अटल बिहारी वाजपेई को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं मिलेगी, लेकिन इस बयान के कुछ घंटे बाद ही बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. आज अपने ही बयान पर पलटते हुए कहा है कि अटल जी के सबसे चहते कोई रहा है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी रहे हैं.
पढ़ें सीएम नीतीश पर क्या दी सफाई
आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में सुशासन का राज स्थापित किया है. बीच-बीच में जंगल राज्य वाले लोग सरकार में आकर राज्य में अराजकता फैला रहे थे, लेकिन अब एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम 2025 का चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम सरकार चलाएंगे.
इस बयान से पलटी मार गये डिप्टी सीएम
आपको बताये कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव के जंगल राज का अपने बयान में जिक्र किया था और उनके कार्यकाल में कितने अपराध हुए थे, इस पर चर्चा की थी, लेकिन डिप्टी सीएम भूल गए कि लालू प्रसाद यादव के बाद 20 साल तक तक बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने राज किया, उनके कार्यकाल में ऐसी बहुत सारी घटनाएं हुई हैं, जब उन्हें लगा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल को लेकर आगे वे सियासी बवाल में पड़ सकते है, तो अपने बयान से पलटते हुए सफाई दी और नीतीश कुमार की तारीफ करने लगे.
Recent Comments