वैशाली (VAISHALI): बिहार के वैशाली में हाजीपुर सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस. उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पटना में नमाज पढ़ने के बाद जिस प्रकार शहीद अतीक अहमद अमर रहे की नारेबाजी की गयी. यह विपक्ष की एक सोची समझी साजिश है, आपसी मतभेद पैदा करने की कोशिश है. इससे पहले भी अफज़ल गुरु के नारे लगाए गए थे, वह भी देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण था. केंद्र सरकार को पहल करते हुए इस मामले में कोई कानून बनाना चाहिए.
देश में यूपी सरकार सबसे अच्छी
मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बताया कि अभी पूरे देश में सबसे अच्छी सरकार यूपी है. यूपी में जो क्राइम करेगा उसे गोली मारी जाएगी ना कि उसे मिठाई खिलाई जायेगी. आरजेडी जेडीयू के लोग क्या कहते हैं, वो मैं नही जानता हूं. लेकिन नित्यानंद राय ने जो बिहार की अपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी किया है, वह बिल्कुल सही है.
बिहार में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि लालगंज में दलित नेता राकेश पासवान की जिस दिन गोली मारकर हत्या की गई है, उसी दिन सोनपुर में बैंक लूट के दौरान दो होमगार्ड की जवान को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस से यह साफ जाहिर होता है कि बिहार में क्राइम किस कदर हावी हो चुका है. उन्होंने कहा कि बिहार में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दया के पात्र हैं, किसी भी डिसीजन लेने से पहले तेजस्वी की तरफ मुड़कर देखते हैं. अगर तेजस्वी जी कुछ बोले तब ही मुख्यमंत्री कुछ निर्णय लेते है.
केंद्रीय मंत्री ने नालंदा और सासाराम में हुए रामनवमी जुलूस के दौरान हुई उपद्रव को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा है. लेकिन खुद सीएम के गृह जिले से रामनवमी में हिंसा की खबर आयी. हालांकि इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है, लेकिन इस पर विश्वास करना कठीन है. बेहतर होगा कि इसकी जांच किसी केन्द्रीय एजेंसी के द्वारा करवायी जाय.
Recent Comments