रांची(RANCHI): झारखण्ड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास पहुँच कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान सबसे पहले परिवार के लोगों को ढाढ़स बढ़ाया और फिर परिवार के साथ कई बाते हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिवार को हिम्मत से काम लेने की बात कही है. जिस तरह से शिक्षा मंत्री का असामयिक निधन हुआ.उससे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दुखी है.लेकिन अब उनके जाने के बाद उनकी जिम्मेवारी और संगठन दोनों को लेकर चलने की बारी है.
ऐसे में जो चर्चा थी कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिवंगत रामदास सोरेन के बड़े बेटे सोमेश सोरेन को अपने टीम में शामिल करेंगे. इस चर्चा में और हवा अब लग गयी जब सोमेश के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लम्बी बात की है. रामदास सोरेन के पत्नी को हिम्मत दी है और साथ ही बेटे को तैयार रहने को कहा है.अब इसके बाद एक बात साफ़ है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सोमेश के बीच मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई होगी.
शिक्षा या कोई अन्य विभाग की जिम्मेवारी देने की तैयारी है. जैसा ही पूर्व में देखा गया है कि हाजी हुसैन अंसारी के बाद उनके बेटे हाफिज़ूल हसन, जगरनाथ महतो के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी और अब उसी पैटर्न पर सोमेश को भी जिम्मेवारी दी जा सकती है. इसे लेकर झामुमो में सब कुछ तय हो गया है. बस जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
हालांकि सोमेश पहले से ही संगठन में सक्रीय रहे है. हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर काम करते है और कायकर्ताओं से सीधा जुड़ाव है. जिस वजह से उनकी दावेदारी और भी आगे है. कोई इस में किन्तु परन्तु नहीं दिखता है. सूचना है कि माह के आखरी में मंत्रिमंडल में सोमेस को शामिल किया जा सकता है,और राजभवन में इसे लेकर तैयारी जल्द होती दिखेगी.
Recent Comments