साहिबगंज(SAHIBGANJ): संताल को अब तक झामुमो का गढ़ माना जाता है. खास कर राजमहल लोकसभा में झामुमो की अच्छी पकड़ है. यही कारण है कि मोदी लहर के बावजूद झामुमो ने इस किले को सुरक्षित बचा लिया था.अब राजमहल के किले को फतह करने का दाव भाजपा ने ताला मरांडी पर खेला है. राजमहल लोकसभा सीट से ताला मरांडी को टिकट मिल गया. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए दिख रहे है.ताला मरांडी का भव्य स्वागत साहिबगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया.साथ ही एक सुर में राजमहल को फतह करने का नारा दिया.
बोरियो विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को राजमहल लोकसभा सीट से टिकट देकर 2024 चुनाव का दाव खेला है.प्रत्याशी बनाए जाने पर रविवार को शहर के पुराना साहिबगंज में स्थित पार्टी कार्यालय में जि लाध्यक्ष उज्वल मंडल के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के ताला मरांडी को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वा रा पुष्प गुच्छ व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के ताला मरांडी और जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल समेत अनन्या भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल ने कहा कि भाजपा ने राजमहल लोकसभा सीट पर पार्टी के एक अनुभवी सिपाही पर विश्वास जताया है. इसका लाभ चुनाव में जीत के रूप में मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह वही ताला मरांडी है,जिन्होंने पहली बार वर्ष 2005 में बोरियो विधानसभा सीट पर कमल खिलाने का कार्य किया था. बाद में 2014 ने भी इसी सीट से उन्होंने भाजपा का परचम लहराया था. ऐसे में उन्हें राजमहल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ता काफी हर्षित है और आगामी लोकसभा चुनाव में वे पार्टी के प्रत्याशी ताला मरांडी को जिताने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे.
वहीं राजमहल लोकसभा सीट पर भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी आला कमान को धन्यवाद दिया और कहा कि पार्टी ने उस पर जो विश्वास जताया है. उस विश्वास पर खडा उतरने के लिए चुनाव में वे अपना सब कुछ झोंक देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा एक बड़ी और अनुशासित पार्टी है. कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज है.जी हमेशा पार्टी हित के लिए कार्य करती है. यह आगा मी लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से निर्णायक साबित होगी. इस दौरान बीजेपी नेता गणेश तिवारी समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहें.
रिपोर्ट:गोविंद ठाकुर,साहिबगंज
Recent Comments