टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में राफेल नडाल ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर इतिहास रच दिया है. नडाल ने इस जीत के साथ ही रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम जीत लिया है. नडाल ने फाइनल मुकाबले में डेनियल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर यह मुकाबला अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलियन ओपन को जीतने के साथ ही नडाल अब दुनिया में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. नडाल के बाद फेडरर और जोकोविच के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम दर्ज है.  

फाइनल मुकाबले में नडाल ने पहले दो सेट गंवां दिया, लेकिन उसके बाद नडाल ने शानदार वापसी की और पांच घंटे और 24 मिनट चले मुकाबले में रूसी खिलाड़ी को हरा दिया. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद नडाल ने कहा कि यह मेरे टेनिस करियर के सबसे भावनात्मक मुकाबलों में से एक है. मेरे लिए यह बहुत ही शानदार मुकाबला था. ईमानदारी से कहूं तो डेढ़ महीने पहले मुझे पता भी नहीं था कि मैं टूर पर दोबारा खेल भी पाऊंगा या नहीं. पिछले तीन हफ्तों में मुझे जो समर्थन मिला वह बाकी जीवन मेरे दिल में रहेगा. बता दें कि यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन का दूसरा सबसे अधिक समय तक चलने वाला फाइनल मुकाबला है. इससे पहले 2012 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने नडाल को पांच सेट चले मुकाबले में पांच घंटे और 53 मिनट में हराया था.