टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अन्डर-19 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था. सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम का मुकाबला फाइनल में इंग्लैंड के साथ होगा. इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 15 रनों से हराया था.
वैकल्पिक खिलाड़ियों के साथ सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
बता दें कि वर्ल्डकप की शुरुआत में ही भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे. इनमें कप्तान यश धुल, उपकप्तान शेख रशीद, आराध्य यादव, मानव पारख और सिद्धार्थ यादव का नाम शामिल है. ये पांचों खिलाड़ी आयरलैंड और युगांडा के खिलाफ नहीं खेल सके थे. इसके बाद बीसीसीआई ने इनकी जगह वैकल्पिक खिलाड़ियों को वर्ल्डकप के लिए भेजा. हालांकि, अब सभी खिलाड़ी फिट हो चुके हैं और भारत एक मजबूत टीम के साथ सेमीफाइनल में उतरेगी.
अभ्यास मैच में भारत ने दी थी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी
सेमीफाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम है. भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है. हालांकि, भारत ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. भारतीय टीम लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची है. भारत के पास हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, राज बावा के अलावा धुल और रशीद जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. धुल ने पहले मैच में ही 82 रनों की पारी खेली थी. वहीं दो बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के पास शानदार सलामी बल्लेबाज टीग वीली है, जिन्होंने अब तक वर्ल्डकप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारत को उनके बल्ले को चलने से जल्द ही रोकना होगा.
Recent Comments