टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अंडर-19 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम लगातार चौथी बार अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच चुकी है. फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने यश धूल की 110 और शेख रशीद की 94 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैक निसबेट ने 2 विकेट चटकाए. 291 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 194 रनों पर ही सिमट गयी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लचलन शॉ ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से विकी ओस्टवाल ने 3 और निशांत संधु और रवि कुमार ने 2-2 विकेट लिए. वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा.